नई दिल्ली: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लैंड स्लाइड के चलते मुंबई-गोवा हाइवे को बंद कर दिया गया है। लैंड स्लाइड की यह घटना पोलादपुर पुलिस क्षेत्र में धामन देवी के पास हुआ और पूरा हाइवे मलबे की जद में आ गया। गनीमत रही कि हाइवे से गुजर रही गाड़ियां मलबे की चपेट में आने से बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हाइवे पर मलबा पसरने के चलते दोनों तरफ की आवाजाही रुक गई। फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है। उधर, लगातार हो रही बारिश और नदियों के खतरे के निशान के ऊपर जाने के बाद जिले के एसपी की तरफ से मछुआरों को नदी में जाने की एडवाजरी जारी की गई है।
Latest India News