नई दिल्ली: मुंबई में गोरेगांव के पास गोकुलधम के विपरीत वन क्षेत्र में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अबतक पता नही चल पाया है। आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों द्वारा कई घंंटों ऑपरेशन चलाना पड़ा। कई घंटों की मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया। यह आग गोरेगांव में आईटी पार्क के पास लगी है।
ये आग करीब 4 किलोमीटर के इलाके में फैल गई थी, इसकी वजह से इलाके में रहने वाले जनजातीय निवासियों पर खतरा मंडरा रहा था, अभी तब जनहानि की कोई खबर नहीं है।
दमकल विभाग को शाम के समय करीब साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद घटना स्थल पर फायरफाइटिंग ऑपरेशन शुरू हुअा। आग पर काबु पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों और सात जम्बो टैंकर्स लगाया गया।
Latest India News