A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुंबई के कपड़ा मिल में आग, आग में लाखों का सामान स्वाहा

मुंबई के कपड़ा मिल में आग, आग में लाखों का सामान स्वाहा

इससे पहले 19 जनवरी को लोअर परेल में टोडी मिल कंपाउंड में नवरंग स्टुडियो में बड़े पैमाने पर आग लग गई थी। इससे पहले, आठ जनवरी को सत्र अदालत की इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी।

Mumbai-Fire-breaks-out-in-cloth-mill- India TV Hindi मुंबई के कपड़ा मिल में आग, आग में लाखों का सामान स्वाहा

मुंबई: मुंबई में आज सुबह गोरेगांव इलाके के एक कपड़ा मिल में भीषण आग लग गई। घटना ओबेरॉय मॉल के पास इटालियन इंड्रस्ट्रियल स्टेट की है। जिस मिल में आग लगी है वहां कपड़े के डाई करने का काम होता था और केमिकल होने की वजह से आग काफी तेजी से फैली। मुलुंड लिंक रोड पर चार मंजिल इस फैक्ट्री की बिल्डिंग के ग्रांउड फ्लोर में आग लगी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष को सात बजकर 19 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली।

उन्होंने बताया कि फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियां, पानी के टैंकरों तथा एम्बुलेंस को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। कई फायर फाइटर्स पिछले तीन घंटे से आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

इससे पहले 19 जनवरी को लोअर परेल में टोडी मिल कंपाउंड में नवरंग स्टुडियो में बड़े पैमाने पर आग लग गई थी। इससे पहले, आठ जनवरी को सत्र अदालत की इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी।

Latest India News