A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुंबई पब हादसे के बाद खुली BMC की नींद, अवैध होटलों और रेस्तरां पर चला बुलडोजर

मुंबई पब हादसे के बाद खुली BMC की नींद, अवैध होटलों और रेस्तरां पर चला बुलडोजर

मुंबई के एक पब में भीषण आग की घटना के एक दिन बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कमला मिल्स और रघुवंशी मिल्स में कई होटलों और रेस्तरां में अवैध निर्माण तोड़े।

BMC action- India TV Hindi BMC action

मुंबई: मुंबई के एक पब में भीषण आग की घटना के एक दिन बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कमला मिल्स और रघुवंशी मिल्स में कई होटलों और रेस्तरां में अवैध निर्माण तोड़े। बीएमसी ने कमला मिल में 2 और रघुवंशी मिल में 3 रेस्‍टोरेंट पर कार्रवाई की। वहीं अंधेरी में भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए गए। वहीं नए साल के जश्न पर भी बीएमसी सख्त हो गई है। रेस्टोरेंट-होटलों में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए टीमें बनाई गई हैं। आपको बता दें कि कमाल मिल इलाके में पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।

नगर निगम आयुक्त अजय मेहता ने पहले से ही 25 टीमों को तैयार कर लिया है जो कमला मिल्स परिसर और लोअर परेल के अन्य आसपास के इलाकों के सभी होटल, रेस्तरां, बार, पब, मॉल में सुरक्षा मानदंडों के कार्यान्वयन का निरीक्षण करेंगे। बीएमसी ने शुक्रवार को प्रारंभिक निरीक्षण में एक दीवार और दो कमरों के अलावा एक अवैध प्लास्टिक की छत जो बांस के बल्लों पर टिकी हुई थी, का पता लगाया था। इसके अलावा टीम ने पास की रघुवंशी मिल्स परिसर और फीनिक्स मिल्स परिसर में सभी अवैध ढांचों व निर्माण को निशाना बनाया। 

इसके अलावा बीएमसी ने चाइना गार्डन, रिवाइवल रेस्तरां, हीरा पन्ना मॉल, स्काई व्यू कैफे, सोशल इन और अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की, जहां खासकर सप्ताहांत में काफी भीड़ इकट्ठा होती है। संसद में शुक्रवार को इस मामले को उठाए जाने के बाद बीएमसी ने दमकलकर्मी सहित पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।

Latest India News