A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अब प्रतिदिन चलेगी सीएसएमटी मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने किया एलान

अब प्रतिदिन चलेगी सीएसएमटी मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने किया एलान

भारतीय रेलवे कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मंद पड़ते ही लगातार नई ट्रेनों के संचालन को बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में मध्य रेलवे ने सीएसएमटी मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल (प्रतिदिन) की सेवा 1 जुलाई से बहाल करने का निर्णय लिया है।

अब प्रतिदिन चलेगी सीएसएमटी मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल ट्रेन, मध्‍य रेलवे ने किया एलान- India TV Hindi Image Source : WIKIPEDIA अब प्रतिदिन चलेगी सीएसएमटी मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल ट्रेन, मध्‍य रेलवे ने किया एलान

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मंद पड़ते ही लगातार नई ट्रेनों के संचालन को बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में मध्य रेलवे ने सीएसएमटी मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल (प्रतिदिन) की सेवा 1 जुलाई से बहाल करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने सप्ताह में 4 दिन चल रही ट्रेन संख्या 01221/01222  छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल की सेवा बहाल कर 1 जुलाई 2021 से फिर से प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है।

  • ट्रेन संख्या 01221 सीएसएमटी मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल अब दिनांक 1 जुलाई 2021 से अगले आदेश मिलने तक प्रतिदिन चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 01222 हजरत निजामुद्दीन-सीएसएमटी मुंबई राजधानी स्पेशल अब दिनांक 2 जुलाई 2021 से अगले आदेश मिलने तक प्रतिदिन चलेगी।

यात्रियों को कोविड नियमों का करना होगा पालन

बता दें कि, कोरोना संक्रमण के चलते अभी ट्रेनों में केवल आरक्षित टिकट वाले ही यात्रा कर सकेंगे। राजधानी स्पेशल ट्रेन नंबर 01221 की विस्तारित फ्रीक्वेंसी के लिए बुकिंग पहले से ही सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो चुकी है। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इस स्पेशल ट्रेन में चढ़ने की अनुमति है। बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है। 

Latest India News