मुंबई: महाराष्ट्र के में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों में सबसे अधिक संख्या राजधानी मुंबई में है। यहां पर अब तक कोरोना वायरस से अब तक 1298 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। आज कोरोना वायरस संक्रमण के मामाले बढ़कर 1298 हो गए है।
मुंबई में पिछले 24 घंटों में 116 नए मामले सामने आए हैं। यहां का धारावी इलाका कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है। जहां कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मुंबई के ताज होटल के 6 कर्मचारी भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से जारी बयान के अनुसार संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। इस बीच, दो लोगों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और इस प्रकार मुंबई में संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 71 हो गई है।
महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में रायगढ़, अमरावती, भिवंडी, पिंपरी चिंचवड़ में एक एक मामला सामने आया है। वहीं पुणे से 4 नए मरीज सामने आए हैं। साथ ही मीरा भयंदर से 7 और नवी मुंबई, ठाणे और वसई विरार से 2 मरीज सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 1895 मामले सामने आ चुके हैं।
Latest India News
Related Video