मुंबई: नए साल के ठीक पहले मुंबई में नशे के सौदागरों को बड़ा झटका लगा है। एंटि-नार्कोटिक्स सेल की कार्रवाई में लगभग 1000 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित ड्रग्स पकड़ी गई हैं। पुलिस ने ड्रग के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की एंटि-नारकोटिक्स टीम ने मुंबई के सांताक्रूज से हजार करोड़ की ये ड्रग्स पकड़ी है।
एंटि-नारकोटिक्स ने यह छापेमारी बुधवार को दिन में की थी। इस छापेमारी में Fentanyl नाम की प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सलीम डोला, घनश्याम सरोज, चंद्रमणि तिवारी और संदीप तिवारी हैं।
इसके बारे में जानकारी देते हुए मुंबई की एंटि-नार्कोटिक्स सेल के डीसीपी शिवदीप लांडे ने बताया कि 1,000 करोड़ रुपये की कीमत की 100 किलोग्राम फेंटानिल बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि इस ड्रग को मेक्सिको समेत अन्य देशों को भेजा जाना था। लांडे ने बताया कि मामले से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Latest India News