नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुगर की बिमारी बढ़ने की वजह से उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत लखनऊ से दिल्ली लाया गया और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य की पूरी निगरानी की जा रही है।
इससे पहले लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बीमार चल रहे मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास गये और उनका हालचाल पूछा। मुलायम को रविवार रात ब्लड शुगर बढ़ जाने के बाद लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 79 वर्ष के हैं। मुलाकात के दौरान, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अखिलेश के पुत्र अर्जुन, पुत्री टीना और मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे।
Latest India News