A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केंद्रीय मंत्री नकवी की फटकार- कोरोना फैलाने वाले तबलीगी खुद को बता रहे 'कोरोना योद्धा'

केंद्रीय मंत्री नकवी की फटकार- कोरोना फैलाने वाले तबलीगी खुद को बता रहे 'कोरोना योद्धा'

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा देने की पेशकश करने की जानकारी सामने आने के बाद इस संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना फैलाने वाले खुद को कोरोना योद्धा बता रहे हैं।

<p>Mukhtar Abbas Naqvi</p>- India TV Hindi Mukhtar Abbas Naqvi

नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा देने की पेशकश करने की जानकारी सामने आने के बाद इस संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना फैलाने वाले खुद को कोरोना योद्धा बता रहे हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि यह हर भारतीय मुसलमान को तबलीगी साबित करने की ''तबलीगी साजिश'' है।

नकवी ने ट्वीट किया, ''भारत में कोरोना फैलाने वाले तबलीगी अपने आप को "कोरोना वारियर्स" बता रहे हैं। कमाल है। तबलीगी अपने गुनाहों पर शर्म करने के बजाय लाखों कोरोना योद्धाओ का अपमान कर रहे हैं। इसे कहते हैं "चोरी और सीनाजोरी।'' उनके मुताबिक बेशक कुछ राष्ट्रभक्त मुसलमानों ने जरूरतमंदों को प्लाज्मा दिया है पर उन्हें तबलीगी कहना ठीक नहीं।

नकवी ने दावा किया, ''हर हिंदुस्तानी मुसलमान को तबलीगी साबित करने की "सुनियोजित घटिया तबलीगी साजिश" है।"

Latest India News