A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एमपी: सीधी बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 50, सीएम शिवराज मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

एमपी: सीधी बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 50, सीएम शिवराज मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

मध्य प्रदेश के सीधी में कल हुए बस हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। इस बीच मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी जा रहे हैं। 

एमपी: सीधी बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 50, सीएम शिवराज मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात- India TV Hindi Image Source : PTI एमपी: सीधी बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 50, सीएम शिवराज मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी में कल हुए बस हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। इस बीच मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी जा रहे हैं। उन्होंने कहा-'मैं थोड़ा जल्दी इसलिए जा रहा हूं क्योंकि मुझे सीधी पहुंचना है. मैं कल ही जाना चाहता था लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था और मेरे जाने से उसमें व्यवधान आ सकता था यह भी विचार मेरे मन में आया इसलिए मैंने अपने आप को रोका हमारे दो मंत्री गए थे। अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।'

पढ़ें:- यात्रीगण ध्यान दें! स्पेशल ट्रेन की बदल गई है टाइमिंग, स्टेशन पहुंचने से पहले रहें अपडेट

उन्होंने कहा-'आज मैं कुछ परिवारों से मुलाकात करूंगा । जो बेटे-बेटियां, भाई-बहन चले गए हैं, उनको वापस तो नहीं लाया जा सकता लेकिन उन परिवारों को राहत कैसे मिल सके.. उन परिवारों के साथ हम खड़े हैं।'

यात्रियों से खचाखच भरी एक बस के नहर में गिर जाने से हुए हादसे में मंगलवार रात तक 21 महिलाओं सहित 47 लोगों के शव बरामद कर लिए गये थे। सीधी जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने बताया,‘‘ मंगलवार देर रात को बंद किया गया बचाव अभियान बुधवार सुबह फिर शुरू किया गया और हमने दो और शव इस नहर से बरामद किये हैं। यह नहर बाणसागर बांध परियोजना का एक हिस्सा है।’’ उन्होंने कहा कि इन दो शवों में से एक शव दुर्घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर रीवा जिले के गोविन्दगढ़ पुलिस थाना इलाके से इस नहर के एक हिस्से से मिला। 

पढ़ें:- किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी ने किया दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला, बाल-बाल बची SHO की जान

इनपुट-एजेंसी

Latest India News