A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मप्र: खरगोन में देशी शराब की दुकान ना हटाने पर जमकर बवाल काटा

मप्र: खरगोन में देशी शराब की दुकान ना हटाने पर जमकर बवाल काटा

मप्र के खरगोन जिले के शहर सनावद में शराब की दुकानों को हटाने के लिए जबरदस्‍त अभियान चला दिया गया है और प्रशासन से इन दुकानों को हटाने के लिए पूरा दबाव भी बनाया गया है।

representative image- India TV Hindi representative image

उमेश रेवलिया, खरगोन: मप्र के खरगोन जिले के शहर सनावद में शराब की दुकानों को हटाने के लिए जबरदस्‍त अभियान चला दिया गया है और प्रशासन से इन दुकानों को हटाने के लिए पूरा दबाव भी बनाया गया है। MP के खरगोन में देशी शराब दुकान नहीं हटाने पर आक्रोशित महिलाओं भाजपा पार्षद के नेतृत्व में जमकर तोड़फोड़ और पथराव भी किया है जिसके चलते मेनगांव थाना प्रभारी से जमकर बहस हुई।  (CBI ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में बंगाल और झारखंड में 23 जगहों पर छापेमारी की)

लंबे समय से देशी शराब की दुकानों को हटाने की कर रही है मांग
खरगोन शहर के सनावद रोड पर नहर के आसपास कॉलोनियों की महिलाएं देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग लंबे समय से कर रही थी। सुनवाई ना होने पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। शराब की दुकानों पर करीब दो दर्जन महिलाओं ने वार्ड पार्षद के साथ मिलकर पत्थर बरसाए और दुकान से कुर्सियां निकालकर बाहर तोड़ फोड़ कर दी। 

जमकर हुई बहस,दुकानों को हटाने का आश्‍वासन मिलने पर शांत हुई महिलाएं
मोके पर पहुचें मेनगांव थाना टीआई धीरेंद्र मिश्रा से महिलाए काफी देर तक शराब की दुकान को हटाने की बहस करती रही। महिलाओं को बहुत  समझाने और दुकान हटाने की बात के बाद आक्रोशित महिलाये शांत होकर चली गई। 
कालोनी की महिलाओ का कहना था लोग शराब पीकर कॉलोनी में हंगामा करते है, शराब दुकान को हटाने की मांग पहले भी जिला प्रशासन से की जा चुकी है लेकिन अभी तक शराब दुकान नही हटाई गई।

भाजपा नेता ललिता आलिवाल का मिला साथ
सनावद रोड पर नहर के आसपास कॉलोनियों की महिलाएं भाजपा पार्षद ललिता आलिवाल के नेतृत्व में देशी शराब दुकान में घुस गई। महिलाओं ने दूकान के अंदर रखीं कुर्सियां तोड़ दी, पथराव किया। इस दौरान मेनगांव टीआई धरेंद्र मिश्रा पहुँच गए। गुस्साई महिलाओं ने टीआई को जमकर खरी-खोटी सुनाई। टीआई ने कहा आप जाएं कमिश्नर के पास, यहां तोड़फोड़ ना करें, बहस के दौरान भाजपा पार्षद ललिता आलिवाल ने पहले दिया आवेदन टीआई को सौंपा। महिलाओं और टीआई के बीच जमकर कहासुनी हुई। पुलिस ने फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया है। (अपनी पत्नी को जुए में हारा पति, जीतने वालों ने किया सामूहिक दुष्कर्म)

Latest India News