महाराष्ट्र में कुर्सी का संकट फिलहाल जारी है, लेकिन अब पड़ौसी राज्य मध्य प्रदेश में भी राजनीतिक संकट की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। राज्य में राजनीति के केंद्र रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने नाम के आगे से कांग्रेस सदस्य हटाकर एक समाजसेवी लिख दिया है। वहीं खबर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव हारने और पश्चिमी यूपी के प्रभारी का पद छोड़ने के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया हाशिए पर आ गए हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को दोबारा सत्ता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सिंधिया के लिए उनके समर्थक मुख्यमंत्री पद की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने राज्य की कुर्सी कमलनाथ को सौंप दी थी। वहीं पिछले महीने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के पोस्टर भी ग्वालियर की सड़कों पर दिखाई दिए थे।
Latest India News