भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज से भोपाल स्थित भेल के दशहरा मैदान में उपवास पर बैठने का फैसला किया है। किसानों से आंदोलन स्थगित करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है, वे वहां आएं और बातचीत से हर समस्या का रास्ता निकलेगा। सीएम शिवराज ने किसानों के लिए एक हजार करोड़ के मूल्य स्थिरिकरण कोष और समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को चेक से पैसा न देकर आरटीजीएस से भुगतान की व्यवस्था कराई जा रही है जिससे तुरंत उनके खाते में पैसा ट्रांसफर हो सके।
देखें वीडियो
सीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं को हल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने आंदोलन को आराजक बनाने का काम किया है। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। कुछ लोगों ने बच्चों के हाथों में पत्थर देने का काम किया है। हम सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। घटनाओं से मन दुखी है, किसानों के बीच रहनेवाला हूं किसानों की समस्या जानता हूं।
Latest India News