A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जैश का मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी

जैश का मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी

आतंकी फयाज अहमद लोन कुपवाड़ा का रहने वाला है और उसके ऊपर 2 लाख रुपए का ईनाम रखा गया था।

Most Wanted Jaish e Mohammad terrotist Faiyaz Ahmed Lone arrested from Srinagar by Special Cell- India TV Hindi Most Wanted Jaish e Mohammad terrotist Faiyaz Ahmed Lone arrested from Srinagar by Special Cell

श्रीनगर। सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में बड़ी कामयाबी मिली है, पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के श्रीनगर में मोस्ट वांटेड आतंकी फयाज अहमद लोन को सपेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। आतंकी फयाज अहमद लोन पर दिल्ली पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था। वह 2015 से भागा हुआ था। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

आतंकी फयाज अहमद लोन कुपवाड़ा का रहने वाला है और उसके ऊपर 2 लाख रुपए का ईनाम रखा गया था। 2007 में दिल्ली के डीडीयू मार्ग में स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच एक बड़ा शूटआउट हुआ था, उसके बाद एक पाकिस्तानी और 3 कश्मीरी आतंकी पकड़े गए थे, 2007 में लोअर कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया था, लेकिन 2015 में हाइकोर्ट ने सभी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी। फयाज अहमद लोन भी उन्हीं आतंकियों में शामिल है और 2015 में हाइकोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद से वह भागा हुआ था, उसके 2 साथियों की तलाश अभी भी जारी है।

Latest India News