दिल्ली पुलिस ने ओखला मंडी में हुए एनकाउंटर के 75 हजार के इनामी बदमाश तनवीर को गिरफ्तार किया है। तनवीर कासगंज इलाके का रहना वाला है, कासंगज हिंसा मामले में भी पुलिस तनवीर से पूछताछ करेगी।
गौरतलब है कि, ब्रम्हपुरी और सीलमपुर में 2 घन्टे के अंदर अपने गैंग के साथ दो लड़कों आरिफ और वाजिद की हत्या कर दी थी। इन दोनों हत्याओं की लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी, जिसमें बाद बदमाशों ने 100 राउंड के करीब फायरिंग की थी।
पुलिस को सोमवार सुबह जानकारी मिली कि तनवीर अपनी कार से ओखला इलाके में आएगा। तनवीर के आने से पहले ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। तनवीर ने पुलिस पर जबरदस्त फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की जिसमें तनवीर को दो गोलियां लगी है, लेकिन उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। बीती रात हुई फायरिंग में दो पुलिसवालों को भी गोली लगी थी लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण दोनों का जान बच गई।
Latest India News