पलवल। दिल्ली के नजदीक हरियाणा के पलवल जिले में स्थित एक मस्जिद के निर्माण में मुंबई हमलों को मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन का पैसा लगे होने की बात सामने आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में सामने आया है कि इस मस्जिद के निर्माण के लिए हाफिज सईद के संगठन फलाह-ए-इंसानियत (FIF) से पैसे लिए गए हैं। यह हाफिज के लश्कर-ए-तैयबा की ही तरह एक संगठन है। आपको बता दें कि NIA ने दिल्ली में मस्जिद के इमाम मोहम्मद सलमान सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है। पलवल से दिल्ली की दूरी लगभग 80-85 किलोमीटर है।
इमाम ने लिए थे 70 लाख रुपये
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि फलाह-ए-इंसानियत के जरिए हाफिज सईद के जरिए इस मस्जिद को 70 लाख रुपये दिए गए। खुलाफा-ए-रशीदीन नाम की ये मस्जिद पलवल के उत्तावर इलाके में बनी है। इस पूरे मामले में जांच एजेंसी ने 3 अक्टूबर को मस्जिद की तलाशी ली थी। गिरफ्तार किए गए मोहम्मद सलमान के अलावा, मोहम्मद सलीम और साजिद अब्दुल वानी पर आरोप था कि इन्होंने 26 सितंबर को FIF से आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे लिए थे।
जांच में जुटीं एजेंसियां
इलाके की मस्जिद में हाफिज सईद के संगठन का पैसा लगे होने की खबर सामने आने के बाद जांच एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। इस खुलासे के बाद अधिकारी इस बात की जांच में जुटे हैं कि आखिर मस्जिद को पैसे कहां-कहां से मिल रहे हैं और उनका इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है। इसके साथ ही जांच एजेंसियां अब आसपास के इलाकों की भी कड़ी पड़ताल में जुट गई हैं।
Latest India News