A
Hindi News भारत राष्ट्रीय त्रिपुरा में VHP की रैली के दौरान धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, दुकानों में आगजनी: पुलिस

त्रिपुरा में VHP की रैली के दौरान धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, दुकानों में आगजनी: पुलिस

माकपा ने जारी एक बयान में दुकान मालिकों को पर्याप्त मुआवजा प्रदान करने की मांग की। भाजपा प्रवक्ता नबेंदू भट्टाचार्या ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है लेकिन यदि ऐसा कुछ हुआ है तो पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।

mosque attacked in tripura while VHP rally to protest against attacks on hindus in bangladesh त्रिपु- India TV Hindi Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/EALIASHRAHAMAN7 त्रिपुरा में VHP की रैली के दौरान धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, दुकानों में आगजनी: पुलिस

अगरतला. उत्तर त्रिपुरा जिले में मंगलवार शाम को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की एक रैली के दौरान चमटिल्ला इलाके में एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गई और दो दुकानों में आग लगा दी गई। VHP ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हाल में हुई हिंसा के विरोध में रैली का आयोजन किया था। जिले के पुलिस अधीक्षक भानुपाड़ा चक्रवर्ती ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि पास के रोवा बाजार में कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के तीन घरों और कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई।

SP ने कहा, "विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाल में बांग्लादेश में हुई हिंसा के विरोध में रैली निकाली। लोगों के एक समूह ने रैली के दौरान चमटिल्ला में पथराव किया और एक धार्मिक स्थल के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।"

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। विपक्षी माकपा ने घटना की निंदा की। माकपा ने जारी एक बयान में दुकान मालिकों को पर्याप्त मुआवजा प्रदान करने की मांग की। भाजपा प्रवक्ता नबेंदू भट्टाचार्या ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है लेकिन यदि ऐसा कुछ हुआ है तो पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।

Latest India News