नयी दिल्ली: साल 2016 से 2018 तक हर साल देश में सड़क हादसों में औसतन डेढ़ लाख लोगों की जान गई है। एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने राज्यसभा को सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाले वाले व्यक्तियों की संख्या वर्ष 2018 में 1,51,417 थी।
ऐसी दुर्घटनाओं में मरने वाले की संख्या वर्ष 2017 में 1,47,913 और वर्ष 2016 में 1,50,785 थी। गडकरी ने यह भी बताया कि वर्ष 2019 में सितंबर तक सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या 1,12,735 थी। उन्होंने बताया कि संसद द्वारा पारित मोटर यान (संशोधन) कानून, 2019 सड़क सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करता है जिसमें बाकी बातों के साथ साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए दंड में भारी वृद्धि की गई है।
साथ ही इसमें वाहनों की इलेक्ट्रानिक निगरानी, किशोर चालक के लिए दंड बढ़ाना, दोषपूर्ण वाहनों को हटाना, तीसरे पक्ष की देयता को प्रभावी बनाना तथा ‘हिट एंड रन’ मामले के लिए बढ़े हुए मुआवजे का भुगतान जैसी बातें शामिल हैं। गडकरी ने कहा कि मंत्रालय, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस संबंध में प्रचार और जागरुकता कार्यक्रमों जैसे विभिन्न कार्यकलाप भी आयोजित करता है।
Latest India News