A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid: देशभर में मिले 30 हजार नए मरीज, 45 हजार हुए ठीक, अब एक्टिव केस- 3.03 लाख

Covid: देशभर में मिले 30 हजार नए मरीज, 45 हजार हुए ठीक, अब एक्टिव केस- 3.03 लाख

Coronavirus Cases in India: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 30 हजार 93 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 45 हजार 254 लोग कोरोना बीमारी से उबरे हैं जबकि 374 लोगों की मौत हो गई।

more than 30 thousand covid cases reported in past 24 hours 20 july 2021 Covid: देशभर में मिले 30 हज- India TV Hindi Image Source : PTI Covid: देशभर में मिले 30 हजार नए मरीज, 45 हजार हुए ठीक, अब एक्टिव केस- 3.03 लाख

नई दिल्ली. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 30 हजार 93 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 45 हजार 254 लोग कोरोना बीमारी से उबरे हैं जबकि 374 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल कोरोना काल की शुरुआत से लेकर अबतक देश में इस संक्रमण के 3 करोड़ 11 लाख 74 हजार 322 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 करोड़ 3 लाख 53 हजार 710 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके हैं। हालांकि दुख की बात ये है कि कोरोना महामारी अबतक 4 लाख 14 हजार 482 लोगों की जान ले चुकी है।

फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 6 हजार 130 हैं, जो पिछले 117 दिन में सबसे कम है। यह कुल मामलों के 1.30 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 15,535 कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 44,73,41,133 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,92,336 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 1.68 प्रतिशत है। यह पिछले 29 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.06 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,03,53,710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 41.18 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Latest India News