A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत में कोविड-19 के 20 लाख से अधिक मरीज ठीक, मृत्यु दर गिरकर 1.91 फीसदी हुई

भारत में कोविड-19 के 20 लाख से अधिक मरीज ठीक, मृत्यु दर गिरकर 1.91 फीसदी हुई

देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 60,091 मरीज ठीक होने के बाद इस घातक वायरस को मात देने वालों की संख्या बुधवार को 20 लाख के पार पहुंच गई। इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 प्रतिशत हो गई और मृत्यु दर गिरकर 1.91 प्रतिशत हो गई।

More than 2 million patients of Covid-19 in India recover, death rate falls to 1.91 per cent- India TV Hindi Image Source : AP More than 2 million patients of Covid-19 in India recover, death rate falls to 1.91 per cent

नयी दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 60,091 मरीज ठीक होने के बाद इस घातक वायरस को मात देने वालों की संख्या बुधवार को 20 लाख के पार पहुंच गई। इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 प्रतिशत हो गई और मृत्यु दर गिरकर 1.91 प्रतिशत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक 20,37,870 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 6,76,514 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल है, जो कुल मामलों का 24.45 प्रतिशत है। 

उसने कहा कि मरीजों के ठीक होने की दर बेहतर होने और मृत्यु दर में गिरावट दर्शाती है भारत की रणनीति ने काम किया है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोविड-19 के मरीजों के अधिक संख्या में ठीक होने से, मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 हो गई है। इससे मृत्यु दर में भी गिरावट आई है, जो अब कम होकर 1.91 प्रतिशत हो गई है।’’ 

उसने कहा कि जनवरी 2020 की शुरुआत से, भारत सरकार ने देश में कोविड-19 के लिए एक क्रमिक, समय से पूर्व और सक्रिय प्रतिक्रिया और प्रबंधन रणनीति का अनुसरण किया। उसने इस बात पर जोर दिया कि केन्द्रित, सहयोगात्मक और सरकार के पूर्ण दृष्टिकोण से सफलता मिली। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 64,531 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 27,67,273 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,092 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 52,889 हो गई।

Latest India News