A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'भारत में जुलाई में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं', मंडाविया ने राहुल गांधी के वैक्सीन कमी का दिया जवाब

'भारत में जुलाई में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं', मंडाविया ने राहुल गांधी के वैक्सीन कमी का दिया जवाब

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को अपने एक ट्वीट में कहा कि भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं। मंडाविया ने राहुल गांधी के कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर किए गए ट्वीट के जवाब में ये जानकारी दी है।

'भारत में जुलाई में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं', मंडाविया ने राहुल गांधी के वैक्सीन कमी का दि- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO 'भारत में जुलाई में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं', मंडाविया ने राहुल गांधी के वैक्सीन कमी का दिया जवाब

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को अपने एक ट्वीट में कहा कि भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं। मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर किए गए ट्वीट के जवाब में ये जानकारी दी है। दरअसल, इससे पहले आज राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा था कि 'जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी।'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ट्वीट में लिखा 'भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं। इस महीने इसमें और तेजी आने वाली है। इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है। अब तो उन पर और देश पर आपको भी गर्व होना चाहिए।'

राहुल गांधी कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर किया था ट्वीट

मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को कोविड वैक्सीन की कमी को लेकर किए गए ट्वीट के जवाब में आगे कहा कि 'सुना है, जुलाई में जिन 13 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए, उनमें से आप भी एक हैं। लेकिन आपने हमारे वैज्ञानिकों के लिए एक शब्द नहीं बोला, जनता से वैक्सीन लगाने की अपील नहीं की। मतलब आप वैक्सीनेशन के नाम पर तुच्छ राजनीति कर रहे हैं। दरअसल वैक्सीन की नहीं, आपमें परिपक्वता की कमी है।'

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धोखा दिया- प्रहलाद सिंह पटेल

राहुल गांधी के कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रविवार को कहा कि 'प्रधानमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन का आह्वान दिया और सबसे पहले वैक्सीन लगाई, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले दिन से वैक्सीन के ख़िलाफ़ बोलते रहे और बाद में चुपचाप से वैक्सीन लगवाई। ऐसा करके उन्होंने कांग्रेस कार्यकार्ताओं को धोखा दिया।' 

देश में अबतक कुल 47,02,98,596 वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 60,15,842 कोविड वैक्सीन डोज़ दी गई हैं अब तक कुल 47,02,98,596 वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 41,831 नए मामले सामने आए और  39,258 लोग ठीक हुए। इस दौरान 541 लोगों की मृत्यु हुई। रिकवरी दर 97.36% है। 

Latest India News