श्रीनगर। इस साल (2019) सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में अबतक कुल 103 आतंकवादियों का सफाया कर दिया है, रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 2018 में पूरे वर्ष के दौरान जम्मू-कश्मीर में 254 आतंकवादी खत्म किए गए थे। इस साल पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उलंघन के मामले भी बढ़े हैं। रक्षा सूत्रों के मुताबिक 2019 में 6 जून तक पाकिस्तान की तरफ से कुल 1170 बार सीजफायर का उलंघन किया गया है जबकि 2018 में पूरे वर्ष के दौरान पाकिस्तान ने 1629 बार सीजफायर का उलंघन किया था।
इस साल जो आतंकवादी खत्म किए गए हैं उनमें से 25 आतंकवादियों का खात्मा बीते रमजान के महीने में ही हुआ है, मरने वाले आतंकवादियों में अंसार गजवत उल हिंद का जाकिर मूसा भी शामिल है जिसे सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के त्राल में 24 घंटे की झड़प के बाद खत्म किया है।
हालांकि आतंकी गतिविधियां रमजान के बाद भी जारी हैं, 6 और 7 जून दौरान सुरक्षाबलों ने घाटी में 4 आतंकवादी खत्म किए हैं, ये चारो आतंकवादी पुलवामा जिले में खत्म किए गए हैं। एक आतंकवादी गुरुवार रात को ही खत्म कर दिया गया था और बाकी तीन को शुक्रवार तड़के मारा गया है। मारे गए चारों आतंकवादियों के शवों को रिकवर कर लिया गया है और उनके गिरोह की पहचान होना अभी बाकी है।
Latest India News