नई दिल्ली. भारतीय रेल ने ईस्ट कोस्ट रेलवे से संबंधित पांच अतिरिक्त अंतर-राज्य ट्रेनें 12 सितंबर से चलाने फैसला किया है। 10 सितंबर से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। स्पेशल ट्रेनें भुवनेश्वर से दुर्ग और अहमदाबाद की ओर, विशाखापत्तनम से कोरबा की ओर, हावड़ा और तिरुचिरापल्ली के बीच ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकार क्षेत्र से चलेंगी।
पढ़ें- जानिए कैसे इतनी जल्दी बन गई लद्दाख जाने के लिए एक और सड़क, जिसको लेकर चीन और पाकिस्तान हैं परेशान
इन पांच ट्रेनों के अलावा पश्चिम रेलवे भी छह स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि पश्चिम रेलवे से जुड़ी छह जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें 12 सितंबर से फिर से शुरू की जाएंगी। आपको बता दें कि शनिवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 40 जोड़ी नई ट्रेनें चलाएगा, जिसके लिए 10 सितंबर से आरक्षण शुरू हो जाएगा।
पढ़ें- 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, 10 सितंबर से शुरू होगा रिजर्वेशन
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया कि ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें।’’
पढ़ें- LAC पर तनाव के बीच BRO ने बना दी एक और महत्वपूर्ण सड़क, उड़े चीन और पाकिस्तान के होश, जानिए खासियत
यादव ने कहा कि 80 नई ट्रेनों पर फैसला करने में इस तथ्य को भी ध्यान में रखा गया कि कई स्टेशन हैं जहां से प्रवासी कामगार अपने कार्यस्थल पर वापस जा रहे हैं । उन्होंने कहा, ‘‘हम मांग के हिसाब से और ट्रेनें चलाएंगे। संचालित हो रही 230 ट्रेनों में से 12 में यात्रियों की संख्या कम है। हम उन्हें चला रहे हैं लेकिन डिब्बों की संख्या घटाएंगे।’’
पढ़ें- कौन थे संत केशवानंद भारती? जिनके निधन पर प्रधानमंत्री सहित कई हस्तियां जता रही हैं शोक
Latest India News