नई दिल्ली। मानसून के केरल पहुंचने को लेकर मौसम विभाग ने जो अनुमान जारी किया है वह ठीक साबित हो सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शनिवार सुबह तक मानसून केरल के तट से टकराएगा, मौसम विभाग ने 8 जून तक मानसून के केरल पहुंचने की भविष्यवाणी की हुई है।
मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक केरल में 11 जून तक लगातार भारी बरसात का अनुमान है। ऐसी उम्मीद है कि मानसून के पहुंचने की वजह से ही यह बरसात होगी।
Image Source : IMDMonsoon on Kerala Coast likely on Saturday
मानसून के पहुंचने की घोषणा मौसम विभाग ही करता है और घोषणा करने से पहले कुछ पैमानों पर नजर डालता है, मौसम अगर तय पैमानों के मुताबिक रहता है तभी मानसून पहुंचने की घोषणा की जाती है। मौसम विभाग ने केरल और तमिलनाडू में 14 ऐसी जगह चिन्हिंत की है जिनमें से 60 प्रतिशत जगहों पर 10 मई के बाद लगातार दो दिन रोजाना 2.5 मिलीमीटर बरसात होती है तो मानसून पहुंचने की घोषणा की जाती है। यह जगह हैं तिरुवनंतपुरम, पूनालुर, कोलम, अलापुज्जा, कोटयम, कोच्चि, त्रिशुर, मिनिकॉय, अमिनी, कोजिकोड, थालासेरी, कन्नुर, कुडुलू और मंगलोर।
इन 14 जगहों में से 60 प्रतिशत जगहों पर लगातार 2 दिन के लिए 2.5 मिलीमीटर बरसात होना जरूरी है तभी मानसून के पहुंचने की घोषणा होगी। इसके अलावा पश्चिमी हवाओं का चलना भी जरूरी है।
Latest India News