A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर: सीमा से लगे क्षेत्र में 400 करोड़ की लागत के 1400 से अधिक बंकर बनाएगी सरकार

जम्मू-कश्मीर: सीमा से लगे क्षेत्र में 400 करोड़ की लागत के 1400 से अधिक बंकर बनाएगी सरकार

इसके अलावा सीमा पार से गोलाबारी के दौरान आपातकालीन स्थिति में एलओसी और आईबी के पास बचाव स्थल भी बनाए जाएंगे।

<p>चीत्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi Image Source : PTI चीत्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

श्रीनगर: केंद्र सरकार ने जम्मू - कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में 400 करोड़ रुपये की लागत से 14 हजार से अधिक बंकरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास रहने वाले लोगों की जिंदगी की सुरक्षा करना है। एक अधिकारी ने बताया कि इन बंकरों में 13029 व्यक्तिगत बंकर होंगे और 1431 सामुदायिक बंकर होंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां समीक्षा बैठक के बाद कहा , ‘‘भारत की सरकार ने 415.73 करोड़ रुपये की लागत से 14,460 बंकरों के निर्माण को मंजूरी दी है ताकि जम्मू - कश्मीर में नियंत्रण रेखा और आईबी के पास लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सके।’’ 

बैठक की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री नदीम अख्तर ने की जिसमें आईबी और एलओसी के पास सुरक्षा बंकर और बचाव स्थल के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार से गोलाबारी के दौरान आपातकालीन स्थिति में एलओसी और आईबी के पास बचाव स्थल भी बनाए जाएंगे। सड़क और भवन विभाग द्वारा बंकर बनाए जाने हैं जिसने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण के लिए जल्द ही डिजाइन -ब्योरा और निविदा जारी किए जाएंगे। 

Latest India News