A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पश्चिमी रेलवे की लोकल ट्रेनों के लिए आधुनिक संचार प्रणाली की शुरुआत

पश्चिमी रेलवे की लोकल ट्रेनों के लिए आधुनिक संचार प्रणाली की शुरुआत

भारतीय रेलवे (Indian Railways) में पहली बार एक परिष्कृत संचार प्रणाली सोमवार को यहां शुरू की गई, जो नियंत्रण कक्ष और पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) की उपनगरीय ट्रेनों के गार्ड और मोटरमैन को निर्बाध संचार में सक्षम बनाएगी।

पश्चिमी रेलवे की लोकल ट्रेनों के लिए आधुनिक संचार प्रणाली की शुरुआत- India TV Hindi Image Source : PTI पश्चिमी रेलवे की लोकल ट्रेनों के लिए आधुनिक संचार प्रणाली की शुरुआत

मुंबई: भारतीय रेलवे (Indian Railways) में पहली बार एक परिष्कृत संचार प्रणाली सोमवार को यहां शुरू की गई, जो नियंत्रण कक्ष और पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) की उपनगरीय ट्रेनों के गार्ड और मोटरमैन को निर्बाध संचार में सक्षम बनाएगी। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। 

डब्ल्यूआर के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर मोबाइल रेडियो ट्रेन कम्युनिकेशन (एमआरटीसी) शुरू करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसे आकाश में उड़ने वाली उड़ानें हवाई यातायात नियंत्रण के साथ निरंतर संपर्क में रहती हैं, वैसे ही यह नई प्रणाली मोटरमैन और गार्डों को रेलवे नियंत्रण कक्ष के साथ सीधे संपर्क में रहने में मदद करेगी।’’ 

कंसल ने कहा कि पहली बार भारतीय रेलवे में एमआरटीसी प्रणाली शुरू की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘इस परियोजना को 2014 में मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन इसमें विभिन्न कारणों से कम से कम तीन साल की देरी हुई, जिसमें विभिन्न अनुमोदन और लाइसेंस प्राप्त करना शामिल था।।’’

Latest India News