A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मोदी सरकार में 'लिंचिंग मूवमेंट' चल रहा है, भीड़ को भेड़िया बनाने की नीति निंदनीय: कांग्रेस

मोदी सरकार में 'लिंचिंग मूवमेंट' चल रहा है, भीड़ को भेड़िया बनाने की नीति निंदनीय: कांग्रेस

नफरत, हिंसा और अविश्वास का माहौल हावी हो गया है। ऐसा स्वंतत्र भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ। इस सरकार में 'लिंचिंग मूवमेंट' शुरू हो गया है ।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने देश के कुछ स्थानों पर लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की हालिया घटनाओं को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि इस सरकार में 'लिंचिंग मूवमेंट' चल रहा है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह भी सवाल किया कि क्या 'नफरत, अराजकता और जंगलराज' ही मोदी जी का 'नया भारत' है? 
सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, '' गांधी जी ने कहा था कि असहिष्णुता एक तरह की हिंसा है और विकास के रास्ते की बाधक है।'' 

उन्होंने आरोप लगाया, ''नफरत, हिंसा और अविश्वास का माहौल हावी हो गया है। ऐसा स्वंतत्र भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ। इस सरकार में 'लिंचिंग मूवमेंट' शुरू हो गया है । ऐसे मूवमेंट के बारे में कभी नहीं सुना।" सिंघवी ने सवाल किया कि 'नफरत, अराजकता और जंगलराज' ही मोदी जी का नया भारत है? उन्होंने कहा, '' एक महीने में 28 लोगों की लीचिंग हुई है। क्या कभी भारत ऐसा था?

सिंघवी ने कहा कि महाराष्ट्र के धुले, उत्तर प्रदेश के हापुड़, झारखंड, त्रिपुरा, गुजरात और राजस्थान में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, ''इस तरह की घटनाएं हो रही हैं क्योंकि विभाजनकारी और अविश्वास का माहौल तैयार किया गया है। भीड़ को भेड़िया बनने की प्रकृति पर रोक नहीं लगाने की नीति निंदनीय है।'' उन्होंने कहा कि कड़ी कानूनी कार्रवाई और सरकार की नीतियों में सुधार करके इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। 

Latest India News