श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सैन्य शिविर पर कल रात हुए आंतकवादी हमले में सेना के एक जवान और एक असैन्य नागरिक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रमजान के पाक महीने में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की केन्द्र की घोषणा के बाद यह पहला आतंकवादी हमला है। (दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का आज होगा उद्घाटन, नोएडा-गुड़गांव के बीच का सफर होगा आसान )
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के काकापोरा स्थित 50 राष्ट्रीय राइफल के शिविर पर हमला किया, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। मुठभेड़ के दौरान बिलाल अहमद नामक एक असैन्य नागरिक भी घायल हुआ था।
उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सेना के जवानों ने हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया।
Latest India News