A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM की रैली में पंडाल ढहने के मामले में डेकोरेटर ने खुद को बताया बेगुनाह, कहा- बनाया जा रहा है बलि का बकरा

PM की रैली में पंडाल ढहने के मामले में डेकोरेटर ने खुद को बताया बेगुनाह, कहा- बनाया जा रहा है बलि का बकरा

कल मोदी के रैली स्थल पर उनके भाषण के बीच में ही अस्थायी पंडाल ढह गया था, जिससे 90 लोग घायल हो गए।

<p>The scene after a makeshift tent collapsed during PM...- India TV Hindi The scene after a makeshift tent collapsed during PM Modi's rally, in Midnapore district of West Bengal

कोलकाता: मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान पंडाल ढहने को लेकर आलोचना झेल रहे डेकोरेटर ने आज खुद को बेकसूर बताया और कहा कि भाजपा एवं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रही तनातनी में उसे ‘‘बलि का बकरा’’ बनाया जा रहा है।

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने वाले जे एन डेकोरेटर्स के राजीव कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेताओं से बार-बार यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी पंडाल के ऊपर नहीं चढ़ पाए। सिंह ने बताया, ‘‘मैं कल आयोजन स्थल पर था... मैंने पार्टी नेताओं एवं स्थानीय सुरक्षा कर्मियों को यह नजर रखने के लिए कहा था कि कोई भी पंडाल के ऊपर नहीं चढ़ पाए। लेकिन इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया और नतीजतन ढांचा ढह गया, क्योंकि वह इतने अधिक लोगों के भार को सहन नहीं कर पाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी गलती नहीं है। मैंने अपना काम पूरी गंभीरता से किया... मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है ताकि अन्य लोग अपनी जवाबदेही से बच सकें।’’

कल मोदी के रैली स्थल पर उनके भाषण के बीच में ही अस्थायी पंडाल ढह गया था, जिससे 90 लोग घायल हो गए। इनमें कम से कम 50 महिलाएं शामिल हैं।पश्चिम बंगाल भाजपा नेतृत्व ने आज राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन पर ‘‘लचर रवैये’’ का आरोप लगाते हुए उन्हें घटना के लिए जिम्मेदार बताया।

पुलिस एवं तृणमूल नेतृत्व ने इन आरोपों को निराधार बताया है। पश्चिम मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि पुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिये आयोजक और जे एन डेकोरेटर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Latest India News