A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजनाथ ने तूतीकोरिन में शांति की अपील की, तमिलनाडु सरकार से मांगी रिपोर्ट

राजनाथ ने तूतीकोरिन में शांति की अपील की, तमिलनाडु सरकार से मांगी रिपोर्ट

तूतीकोरिन में प्रदूषण संबंधी चिंताओं को लेकर वेदांता ग्रुप के स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बंद करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई थी...

<p>rajnath singh</p>- India TV Hindi rajnath singh

नई दिल्ली: तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई हिंसा के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज वहां के लोगों से शांत रहने और शांति बनाए रखने की अपील की। तूतीकोरिन में हुई हिंसा में 11 लोगों की जान जा चुकी है।

गृह मंत्री ने कहा कि तूतीकोरिन में पुलिस गोलीबारी एवं तटीय शहर में मौजूदा स्थिति पर गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सिंह ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के तूतीकोरिन में आंदोलन के दौरान बहुमूल्य जानें जाने से मैं बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

यहां एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘तूतीकोरिन के लोगों से मैं शांत रहने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।’’

तूतीकोरिन में प्रदूषण संबंधी चिंताओं को लेकर वेदांता ग्रुप के स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बंद करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई थी। तमिलनाडु में द्रमुक एवं अन्य विपक्षी पार्टियों ने तूतीकोरिन में पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है और घटना के विरोध में कल बंद का आह्वान किया है।

Latest India News