A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मेलानिया ट्रंप भारत यात्रा के दौरान करेंगी दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा

मेलानिया ट्रंप भारत यात्रा के दौरान करेंगी दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा

भारत यात्रा के दौरान ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली में सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी

Melania Trump to visit Delhi Government School during her India Visit- India TV Hindi Image Source : MELANIA TRUMP'S TWITTER Melania Trump to visit Delhi Government School during her India Visit

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं और यात्रा के दौरान ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली में सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के मोती बाग में स्थित सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी। अपनी 2 दिन की भारत यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में उतरेंगें और वहां बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में करीब 1 लाख लोगों की भीड़ को संबोधित करेंगे। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब दिल्ली पहुंचेंगे तो वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता करेंगे और इसके बाद मंगलवार को प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी दूतावास के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां वे भारतीय कारोबारियों से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ट्रंप के दिल्ली दौरे के दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा कर सकती हैं।

दिल्ली के सरकारी स्कूल पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं और दिल्ली सरकार का दावा है कि उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में किए गए काम को प्रमुखता से मुद्दा बनाया था और इसके ऊपर मतदाताओं से वोट भी मांगे थे। दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत हुई है।

Latest India News