A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महबूबा ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे को ‘धार्मिक’ बनाने को लेकर आगाह किया

महबूबा ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे को ‘धार्मिक’ बनाने को लेकर आगाह किया

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कश्मीर मुद्दे के राजनीतिक समाधान की जोरदार पैरवी की, लेकिन आगाह किया कि इस मामले को ‘धार्मिक मुद्दे’ के तौर पर तब्दील नहीं किया जाना चाहिए।

Mehbooba mufti- India TV Hindi Mehbooba mufti

जम्मू: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कश्मीर मुद्दे के राजनीतिक समाधान की जोरदार पैरवी की, लेकिन आगाह किया कि इस मामले को ‘धार्मिक मुद्दे’ के तौर पर तब्दील नहीं किया जाना चाहिए। मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत के साथ अपना भविष्य तय कर चुका है और अब एक चीज संभव है कि राज्य भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का सेतु बन सकता है। 

उन्होंने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा, ‘‘एक राजनीतिक मुद्दे को बंधक नहीं बनाया जाना चाहिए और इसे धार्मिक मुद्दा भी नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह राजनीतिक मुद्दे का समाधान कर सकते हैं और कोई रास्ता भी निकाल सकते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को यह समझना होगा कि जम्मू-कश्मीर ने अपना भविष्य तय कर लिया है और अब सिर्फ यही संभव है कि राज्य दोनों देशों के बीच शांति का सेतु बने।’’ 

Latest India News