नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच इन दिनों जहां सीमा पार आतंकवाद और संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण तनाव चरम है तो वहीं दूसरी ओर दोनों देशों के रिश्तों का एक नया रंग दर्शाने वाली खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली पाकिस्तानी बहन रक्षाबंधन पर राखी बांधने खासतौर से दिल्ली आई हैं। प्रधानमंत्री मोदी की पाकिस्तानी मुंहबोली का नाम कमर मोहसिन शेख है। यह भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही ले सकती है यह बड़ा फैसला
कमर मोहसिन शेख का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन वह भारत में ही रहती हैं। उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार भाई नरेंद्र मोदी को राखी बांधी थी, तो वह RSS के एक कार्यकर्ता थे। आज वह अपने कठिन परिश्रम और दूरदृष्टि से प्रधानमंत्री बन गए हैं।
उनका कहना है कि वह दिल से भारतीय हैं और भारत में रहने पर उन्हें गर्व है। जिस समय नरेंद्र मोदी संघ के कार्यकर्ता थे तो काम के सिलसिले में कमर मोहसिन शेख का उनसे मिलना जुलना होता रहता था। एक बार रक्षाबंधन के दिन वह उनसे मिली और राखी बांधने की बात कही तो मोदी ने खुशी से अपना हाथ आगे कर दिया। तब से आज तक वो नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। पीएम मोदी ने इस बार रक्षाबंधन के दिन उनको दिल्ली बुलाया है।
शेख के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी की व्यस्तता इनदिनों काफी है, इसलिए वह इस बार उन्हें राखी बांधने नहीं आ पाएंगी लेकिन दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन कर मुंहबाली बहन मोहसिन को रक्षाबंधन की याद दिलाई।
शेख ने उन दिनों को याद किया, जब भारत में उनके ससुरालीजनों के अलावा कोई रिश्तेदार नहीं था। उन्होंने बताया, 'जब वह अपने शौहर के साथ दिल्ली आई थीं, तभी उनकी मुलाकात नरेंद्र मोदी से हुई थी। उनका व्यवहार बेहद अच्छा है। वह मुझसे हमेशा मिलते थे और प्रेम से पूछते थे कि कैसी हो मेरी बहन? मैं उनको पिछले 23 वर्षों से राखी बांध रही हूं।'
Latest India News