A
Hindi News भारत राष्ट्रीय विदेश मंत्रालय ने कहा-'गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं पाकिस्तान के नेता'

विदेश मंत्रालय ने कहा-'गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं पाकिस्तान के नेता'

विदेश मंत्रालय ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के नेताओं की तरफ से दिये गए बयानों की निंदा करते हुए कहा कि हमारे अंदरूनी मामले को लेकर पाकिस्तान के नेताओं के बयान गैर जिम्मेदाराना और निंदनीय है।

Ravish Kumar MEA Spokesperson- India TV Hindi Image Source : ANI Ravish Kumar MEA Spokesperson

नयी दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के नेताओं की तरफ से दिये गए बयानों की निंदा करते हुए कहा कि हमारे अंदरूनी मामले को लेकर पाकिस्तान के नेताओं के बयान गैर जिम्मेदाराना और निंदनीय है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत उनकी कैबिनेट के बड़े मंत्री लगातार कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा हाल में भारत के आंतरिक मुद्दों पर की गई बयानबाजी की हम निंदा करते हैं। ये बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना हैं।

रविश कुमार ने कहा कि कल जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रदेश के लिए कई अहम घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने ऐलान किया है कि प्रदेश में 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। रविश कुमार ने कहा कि मोबाइल फोन जम्मू के 10 जिलों में चालू कर दिये हैं, जम्मू और लद्दाख में लैंड लाइन सेवाएं चालू है जबकि घाटी में फेज वाइज लैंड लाइन चालू किये जाएंगे। 

Latest India News