A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मायावती ने सही कदम उठाया, हम बिहार से उन्हें फिर राज्यसभा भेजेंगे: लालू

मायावती ने सही कदम उठाया, हम बिहार से उन्हें फिर राज्यसभा भेजेंगे: लालू

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा को आरजेडी अध्यक्ष अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सही और स्वभाविक बताते हुए कहा कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी है, राजद मायावती के साथ है।

Lalu maya- India TV Hindi Lalu maya

पटना: बीएसपी सुप्रीमो मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा को आरजेडी अध्यक्ष अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सही और स्वभाविक बताते हुए कहा कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी है, राजद मायावती के साथ है। उन्होंने कहा, 'मायावती चाहेंगी तो हम बिहार से उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजेंगे।' पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए लालू प्रसाद ने कहा, "दलितों की आवाज दबाई जा रही है, भाजपा अहंकार में डूबी हुई है। मायावती के साथ राज्यसभा में जो व्यवहार किया गया, उससे साफ है कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी है।" लालू ने आगे कहा, "अगर मायावती चाहें, तो हम बिहार से उन्हें फिर राज्यसभा भेजेंगे।" ये भी पढ़ें:BSP सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, सदन में बोलने ना देने से थीं गुस्सा

उल्लेखनीय है कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बसपा नेता का आरोप है कि सत्तापक्ष ने उन्हें दलितों पर अत्याचार का मुद्दा राज्यसभा में उठाने नहीं दिया। नाराज मायावती ने पहले चेतवानी दी, फिर कुछ घंटों बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

न्होंने राज्यसभा में सहारनपुर में हिंसा का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में दलितों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं। मायावती के इस आरोप से सत्तारुढ़ दल के सदस्य बिगड़ गए और सदन में शोर शराब होने लगा था। इस पर मायावती ने कहा कि अगर उन्हें बोलने नहीं दिया गया तो वह राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे देंगी।

नोंकझोंक के बीच मायावती ने सदन से वॉकआउट कर दिया था। बहस के दौरान JDU के शरद यादव ने भी मायावती का समर्थन किया था। जब मायावती सदन से वॉकआउट करने लगीं तब कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन मायावती ग़ुस्से में बाहर चली गईं।

Latest India News