उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया टीवी ने 'चुनाव मंच' कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौलाना महमूद मदनी कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। मौलाना महमूद मदनी ने 'जिहाद' के विषय को समझाते हुए कहा कि जिहाद तो हमारे ऊपर फर्ज है, हम कैसे कह सकते हैं कि जिहाद नहीं करेंगे। हम जिहाद करेंगे। जिहाद हमारी जिम्मेदारी है, हमारे फराइज में से है।
Image Source : INDIATVPHOTOS: मौलाना महमूद मदनी ने Chunav Manch कार्यक्रम मे लिया हिस्सा, कई मुद्दों पर रखी अपनी राय
मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि आप इसको अच्छी तरह समझिए कि अगर अब्दुल हमीद और ब्रिगेडियर उस्मान अपनी जान दे रहे हैं तो ये उनका जिहाद है। इस मुल्क के लिए जान दे रहे हैं। मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि अगर मीडिया साथ दे तो लोगों को जिहाद का सही मकसद लोगों को समझाया सकता है।
Image Source : indiatvPHOTOS: मौलाना महमूद मदनी ने Chunav Manch कार्यक्रम मे लिया हिस्सा, कई मुद्दों पर रखी अपनी राय
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी ने कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मुसलमान दबा हुआ महसूस कर रहा है, मुसलमान के ऊपर फिजिकल औऱ इमोशनल प्रहार हो रहे हैं।
Image Source : indiatvPHOTOS: मौलाना महमूद मदनी ने Chunav Manch कार्यक्रम मे लिया हिस्सा, कई मुद्दों पर रखी अपनी राय
उन्होंने कहा कि मौजूदा पॉलिटिकल इस्टैब्लिशमेंट मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए बात मुसलमानों पर लेकर आ जाती है और हर बात का कम्यूनल एंगल बना दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जो मुसलमानों के साथ होने का दावा करते हैं, वे भी मुसलमानों के साथ नहीं है।
Image Source : indiatvPHOTOS: मौलाना महमूद मदनी ने Chunav Manch कार्यक्रम मे लिया हिस्सा, कई मुद्दों पर रखी अपनी राय
Latest India News