मुंबई: मुंबई के उपनगरीय माटुंगा रेलवे स्टेशन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली है क्योंकि इस स्टेशन पर तैनात सभी कर्मचारी महिलाएं हैं। माटुंगा स्टेशन छह महीने पहले देश का पहला स्टेशन बना था जिसके परिचालन की जिम्मेदारी पूरी तरह से महिलाओं को सौंपी गई थी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हम यह सूचित करके प्रसन्न हैं कि माटुंगा स्टेशन का उल्लेख लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्स-2018 में किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका श्रेय मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके शर्मा को जाता है जिन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए यह कदम उठाया।’’
इस स्टेशन पर 41 कर्मचारी तैनात हैं, जिसमें आरपीएफ और दूसरे विभागों की कर्मी भी शामिल हैं। ये लोग स्टेशन प्रबंधक ममता कुलकर्णी के तहत काम कर रही हैं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया, ‘‘पिछले छह महीने से महिला कर्मचारी ही 24 घंटे स्टेशन का कामकाज संभाल रही हैं और इसके नतीजे सकारात्मक और उत्साहजनक रहे हैं।’’
स्टेशन मैनेजर ममता कुलकर्णी ने बताया कि यहां स्टेशन मैनेजर, प्वॉइंटपर्सन, बुकिंग स्टाफ, टिकट चेकर्स, आरपीएफ में तैनात कर्मचारी और स्वीपर समेत सभी विभाग महिलाओं के जिम्मे है। कुलकर्णी ने बताया कि वे पिछले 30 साल से रेलवे में काम कर रही हैं और इससे पहले वे सीएसटी और कुर्ला स्टेशन पर भी तैनात रही हैं। लेकिन सिर्फ महिला स्टाफ का यह आइडिया वास्तव में काफी अलग और आकर्षक है।
Latest India News