A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मथुरा: नहर मे कार गिरने से परिवार के 10 सदस्यों की मौत

मथुरा: नहर मे कार गिरने से परिवार के 10 सदस्यों की मौत

मथुरा में रविवार को एक कार के नहर में गिरने के कारण उसमें सवार एक परिवार के नौ सदस्यों समेत दस लोगों की मौत हो गई।

Mathura 10 members of the family died due to a fall in a...- India TV Hindi Mathura 10 members of the family died due to a fall in a canal

लखनऊ: मथुरा में रविवार को एक कार के नहर में गिरने के कारण उसमें सवार एक परिवार के नौ सदस्यों समेत दस लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना मथुरा-जांजमपट्टी सड़क पर हुई। पीड़ित बरेली के रहने वाले थे। (महाराष्ट्र: बस पलटने से 9 लोगों की मौत, 12 घायल)

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में भरतपुर से आ रही कार के चालक की भी मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा, "एक बचाव टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, लेकिन स्थानीय लोग शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे हैं। उनकी मांग है कि शीर्ष अधिकारी आकर उन्हें आश्वासन दें कि नहर पर बने छोटे पुल को चौड़ा किया जाएगा क्योंकि पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।"

 

 

Latest India News