नई दिल्ली। झारखंड के गिरिडीह में सोमवार रात माओवादियों ने हावड़ा रूट की रेल लाइन की पटरी विस्फोट कर उड़ा दी। इस वजह से दिल्ली से गया के रास्ते हावड़ा जाने वाली ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा है। ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। हालांकि डीआरएम ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे आने और जाने वाली दोनों पटरियों को ट्रेनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक झारखंड के गिरिडीह में चौधरी बंध रेलवे स्टेशन और चेंगरो रेलवे हॉल्ट के बीच माओवादियों ने रेल पटरी उखाड़ दी। समय पर रेलवे को सूचना मिलने से रेलों का आवागमन रोक दिया गया।
डीआरएम ने बताया कि जिस समय पटरी पर बम विस्फोट हुआ उस समय रात में गश्ती करने वाले दो कर्मचारी घटना स्थल से बमुश्किल 20 मीटर की दूरी पर थे। उन्होंने चौधरी बांध के सहायक स्टेशन मास्टर (एएसएम) को तत्काल इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट में पटरी के करीब एक मीटर लंबे हिस्से को नुकसान पहुंचा। धनबाद के रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि विस्फोट के कारण सोमवार रात में विभिन्न स्टेशनों में आठ एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया और 13 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
डीआरएम ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे आने और जाने वाली दोनों पटरियों को ट्रेनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया।
Latest India News