यूपी के बरेली में हुए एक बड़े हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब दिल्ली से गोंडा जा रही एक रोडवेज बस की बरेली में एक ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक से टकराने के बाद बस का टैंकर फट गया और उसमें आग लग गई। आग की चपेट में आने के कारण बस में सवार अधिकतर लोगों की मौत हो गई। (भारत के संचार क्षेत्र की दशा बदल देगा GSAT-19, आज होगा लॉन्च)
इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार देर रात उस समय हुा जब रोडवेस बस लोगों को लेकर दिल्ली से गोंडा जा रही थी। देर रात जब यह हादसा हुआ तो बस में अधिकतर यात्री सो रहे थे। ट्रक से टकराते ही बस का पेट्रोल टैंकर फट गया और दोनों ही गाड़ियों में आग लग गई।
हादसा इतनी जल्दी में हुआ कि लोगों को संभलने का समय ही नहीं मिला। मौका-ए-वारदात से मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद बस का पिछला गेट खुला ही नहीं। ऐसे में लोगों के पास निकलने के लिए आगे वाले गेट का ही विकल्प बचा।
Latest India News