नई दिल्ली। इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'कोरोना, कुरान और मुसलमान' में MANUU के पूर्व चांसलर जफर सरेशवाला ने कहा कि 'जो लोग डॉक्टरों के साथ बदसलूकी करते हैं वो एक घिनौना अपराध है, अगर भारत इस्लामिक देश होता और ऐसा करने वाले मुस्लिम भी होते तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होती। जफर सरेशवाला ने कहा कि हदीस में डॉक्टर का दर्जा बहुत ऊपर बताया गया है और कहा गया है कि अगर आपका डाक्टर कहे की रोजा मत रखो तो आपको उसकी बात माननी पड़ेगी न कि मौलाना की। आम लोगों से उपचार करने वाले का मुकाम बहुत ऊपर है, जो हरकत लोगों ने डाक्टरों के साथ की है, हमारे अंदर नाशुक्री का जो वायरस है उसे निकालने के हमें कोई और मुहिम चलानी पड़ेगी।'
Latest India News