A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'आप की अदालत' में मनोज तिवारी ने कहा- अरविंद केजरीवाल जरा एक दिन झुग्गियों में बिताकर तो दिखाएं

'आप की अदालत' में मनोज तिवारी ने कहा- अरविंद केजरीवाल जरा एक दिन झुग्गियों में बिताकर तो दिखाएं

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि केजरीवाल को मुझ पर ड्रामा करने का आरोप लगाने से पहले खुद झुग्गी-झोपड़ियों में रहने की कोशिश करनी चाहिए।

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि केजरीवाल को मुझ पर ड्रामा करने का आरोप लगाने से पहले खुद झुग्गी-झोपड़ियों में रहने की कोशिश करनी चाहिए। वे एक दिन झुग्गियों में बिताकर तो दिखाएं। मनोज तिवारी ने इंडिया टीवी पर प्रसारित रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।

जब रजत शर्मा ने मनोज तिवारी से यह सवाल किया कि केजरीवाल जी कहते हैं कि पांच साल की अवधि ने आपने बहुत ड्रामे किये.. रात में  झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर सो जाते थे कि आप उनलोगों से कितनी हमदर्दी रखते हैं। इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा- 'एक दिन अरविंद केजरीवाल झुग्गियों में बिताकर तो दिखाएं ड्रामे के लिए सही। मैं जब रहता था तो रात में ढाई बजे लोग कैमरे लेकर जाते थे कि झुग्गी में है या भाग तो नहीं गया। उनलोगों की मुश्किलों को मैंने देखा और समझा। फिर मैंने जहां झुग्गी वहां मकान शुरू किया। उनकी बात प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी को बताई। और मुझे प्राउड है कि मोदी जी और अमित शाह जी की कार्यशैली पर कि झुग्गी वालों के लिए एक घर के अंदर सारी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए योजनाएं शुरू की।'

वहीं जब मनोज तिवारी से यह पूछा गया कि केजरीवाल का कहना है कि आप राजनीति में अनफिट हैं, मनोज तिवारी ने कहा- मैंने गांव में अभाव का जीवन देखा है.. फिर गायकी और फिल्म में आया.. जहां-जहां मुझे जाने का मौका मिला है मैंने लोगों को कुछ न कुछ देने की कोशिश की है। मुझे गर्व है कि भोजपुरी सिनेमा से मैंने कम से कम चार लाख परिवार को रोजगार दिया है। मैं दूसरी बार सांसद हूं। पहली बार 2014 में 1 लाख 44 हजार वोटों से जीता और खूब मेहनत की। तब भी लोग कहते थे कि मनोज तिवारी भाग जाएगा। मनोज तिवारी मिसफिट है। मैं दोबारा तीन लाख 68 हजार वोटों से जीतकर सांसद बना हूं। मैं राजनीति में फिट हूं क्योंकि राजनीति में जितने आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं उनको बर्दाश्त करने की क्षमता है।' 

Latest India News