नई दिल्ली: राहुल गांधी ‘राफेल’ पर सवार हैं और आरोपों के तीर दाग रहे हैं। लेकिन, BJP की ओर से उन्हें जवाब भी खूब मिल रहा है। पूर्व रक्षामंत्री और वर्तमान में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि ‘मुझे बहुत दुख है कि आपने राजनीतिक फायदे के लिए गलत बयान दिया।’ पर्रिकर ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी में साफ तौर पर ये दर्ज किया है कि पांच मिनट की मुलाकात के दौरान न ही राहुल गांधी ने राफेल के बारे में कोई बात की और न ही उन दोनों ने इस मुद्दे पर कोई चर्चा की।
पर्रिकर ने लिखा कि ‘आपने मेरे साथ की गई मुलाकात का राजनीतिक लाभ उठाया है। पांच मिनट की मुलाकात में न ही आपने राफेल के बारे में कुछ कहा और न ही हमने इस बारे में कोई चर्चा की।' बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया है कि बीते सोमवार को पर्रिकर ने मुलाकात के दौरान उनसे कहा था कि ‘राफेल डील को बदलते समय प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे किसी तरह की बात नहीं की।’
Image Source : ANIमनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी
राहुल गांधी के आरोपों को गलत बताते हुए और उनके बयान पर दुख जताते हुए पर्रिकर ने कहा कि ‘मैं यहां एक जानलेवा बीमारी से जूझ रहा हूं, मुझे लगा कि आपकी मुलाकात मुझे जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए थी। मैं नहीं जानता था कि आपके मन में कुछ और था।' पर्रिकर ने चिट्ठी में ये भी लिखा कि वो उम्मीद करते हैं कि राहुल गांधी सबके सामने सच को पेश करेंगे।
Image Source : ANIमनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि सोमवार को गोवा में उनकी और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की मुलाकात के दौरान पर्रिकर ने कहा कि राफेल डील को बदलते समय प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे किसी तरह की बाद नहीं की। राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम के दौरान बेल रहे थे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी और मुलाकात को एक व्यक्तिगत दौरा बताया था। लेकिन अब राहुल गांधी उस मुलाकात का हवाला देते हुए राफेल डील के मुद्दे पर फिर से प्रधानमंत्री मोदी को घेर रहे हैं। राफेल डील के समय मनोहर पर्रिकर देश के रक्षामंत्री थे और फिलहाल वे गोवा के मुख्यमंत्री हैं और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं।
Latest India News