नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि पांच साल पीएम मोदी के साथ रहकर मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वे इंडिया टीवी पर प्रसारित शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे थे। खट्टर ने खुलासा किया कि वह 1996 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीक आए, जब वे दोनों पंचकुला में थे। उस समय खट्टर हरियाणा के लिए संगठन सचिव थे, और मोदी हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी थे।
खट्टर ने कहा, ‘उन पांच सालों में मैंने काफी कुछ सीखा। नरेंद्र मोदी नए विचारों से भरे थे, और उन्होंने मुझे बहुत प्रभावित किया। मुझे आज तक ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसके पास नरेंद्र मोदी जैसी दूरदृष्टि हो।’
खट्टर ने खुलासा करते हुए कहा, ‘2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद जब मैं मोदी जी मार्गदर्शन लेने के लिए उनसे मिला, तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप सीएम बनने से पहले कम से कम विधायक तो हैं। जब मैं गुजरात का सीएम बना था तब मैं विधायक भी नहीं था।’
Latest India News