नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोमांस (बीफ) को लेकर पूर्व में दिये अपने विवादास्पद बयान को लेकर कहा है कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए गोमांस नहीं खाना चाहिए। वे इंडिया टीवी पर प्रसारित शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा था कि बीफ खाने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है। उनके इस बयान को लेकर जब रजत शर्मा ने सवाल किया तो खट्टर ने कहा, खट्टर ने कहा, 'बीफ पर मेरे बारे में रिपोर्ट आधी ठीक, आधी गलत है।"
मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा, 'हम समाज में सहअस्तित्व में रहते हैं। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। समाज का एक बड़ा वर्ग गोरक्षा में विश्वास करता है, गोमांस खाना ठीक नहीं है। मैंने ये नहीं कहा कि गोमांस खाने वाले भारत में नहीं रह सकते। लेकिन मेरा आज भी ये कहना है कि लोगों को गोमांस नहीं खाना चाहिए। हमें एक दूसरे की भावना का आदर करना चाहिए।'
वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि बीजेपी विधानसभा की कुल 90 में से 75 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। खट्टर ने कहा: 'मैं तथ्यों के आधार पर कहता हूं कि ''अब की बार 75 के पार''। अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 79 विधानसभा क्षेत्रों में लीड मिली, तो हमने 75 पार कह दिया तो क्या गलत कहा। 79 तो 75 पार ही तो है।'
Latest India News