A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी ने की 'मन की बात', बोले- देश के युवाओं में है Can Do की Approach और Will Do की Spirit

पीएम मोदी ने की 'मन की बात', बोले- देश के युवाओं में है Can Do की Approach और Will Do की Spirit

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। इस बार पीएम नरेंद्र मोदी का ये कार्यक्रम किसान आंदोलन के बीच हो रहा है।

mann ki baat pm narendra modi live updates 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं प- India TV Hindi Image Source : PTI Mann ki Baat Live Updates: 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। इस बार पीएम नरेंद्र मोदी का ये कार्यक्रम किसान आंदोलन के बीच हुआ। केंद्र सरकार द्वारा कुछ ही समय पहले लाए गए कृषि सुधार कानूनों के विरोध में पंजाब सहित कुछ अन्य राज्यों के विभिन्न किसान संगठन इन कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी कई बार इन कानूनों को किसान के हित वाला बता चुके हैं और लगातार कह रहे हैं कि वो किसानों के हित में इनमें संशोधन करने के लिए तैयार हैं लेकिन किसान संगठन कानूनों को पूरी तरह वापस लेने के लिए अड़े हुए हैं।

पढ़ें- पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें

आज हुए मन की बात कार्यक्रम  के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले देशवासियों ने उनकी राय मांग थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से प्रभावित रहे साल 2020 पर लोगों से उनकी राय मांगी और आने वाले साल से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा था। आज का 'मन की बात' कार्यक्रम इस साल का आखिरी प्रसारण होगा। 

Latest India News

Live updates : Mann Ki Baat

  • 11:26 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कश्मीरी केसर को Geographical Indication Tag यानि GI Tag दिया गया- पीएम मोदी

  • 11:25 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    झारखण्ड की कोरवा जनजाति के हीरामन की प्रेरणादायक कहानी

  • 11:24 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देशभर में कोरोना के इस समय में, टीचर्स ने जो innovative तरीके अपनाये, जो course material creatively तैयार किया है, वो online पढ़ाई के इस दौर में अमूल्य है। - पीएम

  • 11:23 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : Twitter/Mann ki Baatमन की बात में पीएम मोदी

  • 11:21 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : Twitter/Mann ki Baatमन की बात में पीएम मोदी

  • 11:20 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : Twitter/Mann ki Baatमन की बात में पीएम मोदी

  • 11:19 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मेरे प्यारे देशवासियो, अब मैं एक ऐसी बात बताने जा रहा हूँ, जिससे आपको आनंद भी आएगा और गर्व भी होगा। भारत में Leopards यानी तेंदुओं की संख्या में, 2014 से 2018 के बीच, 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। 2014 में, देश में, leopards की संख्या लगभग 7,900 थी, वहीँ 2019 में, इनकी संख्या बढ़कर 12,852 हो गयी।

    ये वही leopards हैं जिनके बारे में Jim Corbett ने कहा था: जिन लोगों ने leopards को प्रकृति में स्वछन्द रूप से घूमते नहीं देखा, वो उसकी खूबसूरती की कल्पना ही नहीं कर सकते। उसके रंगों की सुन्दरता और उसकी चाल की मोहकता का अंदाज नहीं लगा सकते। - पीएम

  • 11:18 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज के ही दिन गुरु गोविंद जी के पुत्रों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें। लेकिन, हमारे साहिबजादों ने इतनी कम उम्र में भी गजब का साहस दिखाया, इच्छाशक्ति दिखाई। दीवार में चुने जाते समय, पत्थर लगते रहे, दीवार ऊँची होती रही, मौत सामने मंडरा रही थी, लेकिन, फिर भी वो टस-से-मस नहीं हुए। आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी की माता जी – माता गुजरी ने भी शहादत दी थी। करीब एक सप्ताह पहले, श्री गुरु तेग बहादुर जी की भी शहादत का दिन था। मुझे, यहाँ दिल्ली में, गुरुद्वारा रकाबगंज जाकर, गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का, मत्था टेकने का अवसर मिला। 

    इसी महीने, श्री गुरु गोविंद सिंह जी से प्रेरित अनेक लोग जमीन पर सोते हैं। लोग, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के लोगों के द्वारा दी गयी शहादत को बड़ी भावपूर्ण अवस्था में याद करते हैं। इस शहादत ने संपूर्ण मानवता को, देश को, नई सीख दी। इस शहादत ने, हमारी सभ्यता को सुरक्षित रखने का महान कार्य किया। हम सब इस शहादत के कर्जदार हैं। एक बार फिर मैं, श्री गुरु तेग बहादुर जी, माता गुजरी जी, गुरु गोविंद सिंह जी, और, चारों साहिबजादों की शहादत को, नमन करता हूं। ऐसी ही, अनेकों शहादतों ने भारत के आज के स्वरूप को बचाए रखा है, बनाए रखा है। - पीएम

  • 11:15 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : Twitter/mannkibaatमन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी

  • 11:12 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "साथियो, हमें #Vocal4Local की भावना को बनाये रखना है, बचाए रखना है, और बढ़ाते ही रहना है।" - पीएम 

  • 11:11 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली में रहने वाले अभिनव बैनर्जी का दिलचस्प अनुभव, जिसे प्रधानमंत्री ने "मन की बात" में साझा किया

    "आप में से बहुत लोग जानते ही होंगे, ये मार्केट दिल्ली में साइकिल और खिलौनों के लिए जाना जाता है। पहले वहां महंगे खिलौनों का मतलब भी imported खिलौने होता था, और, सस्ते खिलौने भी बाहर से आते थे लेकिन, अभिनव जी ने चिट्ठी में लिखा है, कि अब वहां के कई दुकानदार, customers को, ये बोल-बोलकर toys बेच रहे हैं, कि अच्छे वाला toy है, क्योंकि ये भारत में बना है ‘Made in India’ है। Customers भी, India made toys की ही माँग कर रहे हैं। यही तो है, ये एक सोच में कितना बड़ा परिवर्तन - यह तो जीता-जागता सबूत है।" - पीएम

  • 11:08 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "देश में नया सामर्थ्य भी पैदा हुआ। अगर शब्दों में कहना है, तो इस सामर्थ्य का नाम है ‘आत्मनिर्भरता’।" - पीएम 

  • 11:08 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "चुनौतियाँ खूब आईं । संकट भी अनेक आए। कोरोना के कारण दुनिया में supply chain को लेकर अनेक बाधाएं भी आईं, लेकिन, हमने हर संकट से नए सबक लिए।" - पीएम

  • 11:07 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "मैंने, देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह भी देखा है।" - पीएम 

  • 11:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "जब जनता कर्फ्यू जैसा अभिनव प्रयोग, पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बना, जब, ताली-थाली बजाकर देश ने हमारे कोरोना वारियर्स का सम्मान किया था, एकजुटता दिखाई थी, उसे भी, कई लोगों ने याद किया है।" - पीएम

  • 11:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "इन चिट्ठियों में, इन संदेशों में, मुझे, एक बात जो common नजर आ रही है, ख़ास नजर आ रही है, वो मैं आज  आपसे share करना चाहूँगा। अधिकतर पत्रों में लोगों ने देश के सामर्थ्य, देशवासियों की सामूहिक शक्ति की भरपूर प्रशंसा की है।" - पीएम

  • 11:05 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "साथियो, NamoApp पर मुम्बई के अभिषेक जी ने एक message पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि 2020 ने जो-जो दिखा दिया, जो-जो सिखा दिया, वो कभी सोचा ही नहीं था। कोरोना से जुड़ी तमाम बातें उन्होंने लिखी हैं ।" - पीएम

  • 11:05 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "हमारा देश, 2021 में, सफलताओं के नए शिखर छुएँ, दुनिया में भारत की पहचान और सशक्त हो, इसकी कामना से बड़ा और क्या हो सकता है।" - पीएम

  • 11:04 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "कोल्हापुर से अंजलि जी ने लिखा है, कि नए साल पर, हम, दूसरों को बधाई देते हैं, शुभकामनाएं देते हैं, तो इस बार हम एक नया काम करें। क्यों न हम, अपने देश को बधाई दें, देश को भी शुभकामनाएं दें। अंजलि जी, वाकई, बहुत ही अच्छा विचार है।" - पीएम

  • 11:03 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "साथियो, मेरे सामने आपकी लिखी ढ़ेर सारी चिट्ठियाँ हैं। Mygov पर जो आप सुझाव भेजते हैं, वो भी मेरे सामने हैं । कितने ही लोगों ने फ़ोन करके अपनी बात बताई है। ज्यादातर संदेशों में, बीते हुए वर्ष के अनुभव, और, 2021 से जुड़े संकल्प हैं।" - पीएम

  • 11:03 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    'मन की बात'- पीएम नरेंद्र मोदी ने कर रहे हैं देश को संबोधित

  • 9:26 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 9:26 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।