Mann Ki Baat: PM मोदी ने कहा- लॉकडाउन के नियमों में जरा भी ढिलाई ना बरतें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बड़ी मजबूती से लड़ी जा रही है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बड़ी मजबूती से लड़ी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना के दूसरों की सेवा में लगे व्यक्ति में कभी तनाव नहीं दिखता। उन्होनें कहा कि हमारे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी और मीडिया के साथी ये सब जो सेवा कर रहे हैं उसकी चर्चा कई बार की है। देश की सेवा में अपना सबकुछ समर्पित करने वालों की संख्या अनगिनत है।
Live updates : Mann Ki Baat Live Updates
- May 31, 2020 11:31 AM (IST) Posted by Tejeshwar
बहुत से लोगों ने ये बताया है कि उन्होंने, जो जो समान उनके इलाके में मिलते हैं, उनकी पूरी लिस्ट बना ली है। ये लोग अब लोकल प्रोडक्ट्स को ही खरीद रहे हैं और वोकल फॉर लोकल को प्रमोट कर रहे हैं- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:31 AM (IST) Posted by Tejeshwar
कोरोना संकट के इस दौर में, मेरी, विश्व के अनेक नेताओं से बातचीत हुई है, इन दिनों, उनकी बहुत ज्यादा दिलचस्पी योग और आयुर्वेद के संबंध में होती है- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:31 AM (IST) Posted by Tejeshwar
कितने ही लोग, जिन्होंने कभी योग नहीं किया, वो भी या तो ऑनलाइन योग क्लास से जुड़ रहे हैं या फिर ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से भी योग सीख रहे हैं- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:31 AM (IST) Posted by Tejeshwar
हर जगह लोगों ने योग और उसके साथ-साथ आयुर्वेद के बारे में और ज्यादा जानना चाहा है, उसे अपनाना चाहा है- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:29 AM (IST) Posted by Tejeshwar
कहीं श्रमिकों की skill mapping का काम हो रहा है, कहीं startups इस काम में जुटे हैं, कहीं migration commission बनाने की बात हो रही है। साथ ही केंद्र सरकार ने अभी जो फैसले लिए हैं उससे गांवों में रोजगार, स्वरोजगार और लघु उद्योग से जुड़ी विशाल संभावनाएं खुली हैं- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:28 AM (IST) Posted by Tejeshwar
हमारे देश में करोड़ों गरीब दशकों से एक बहुत बड़ी चिंता में रहते आ हैं, अगर बीमार पड़ गएं तो क्या होगा। इलाज कराएं या रोटी कमाएं। इसी को देखते हुए करीब डेढ़ साल पहले आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:24 AM (IST) Posted by Tejeshwar
हमारे देश में भी कोई वर्ग ऐसा नहीं है जो कठिनाई में न हो, परेशानी में न हो और इस संकट की सबसे बड़ी चोट अगर किसी पर पड़ी है तो वो हमारे गरीब, मजदूर, श्रमिक वर्ग पर पड़ी है। उनकी तकलीफ, उनका दर्द, उनकी पीड़ा शब्दों में नहीं कही जा सकती- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:24 AM (IST) Posted by Tejeshwar
कोरोना के खिलाफ लड़ाई का यह रास्ता लंबा है। एक ऐसी आपदा जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज नहीं है। जिसका कोई पहले का अनुभव ही नहीं है। ऐसे में नई नई चुनौतियों और उसके कारण परेशानियां हम अनुभव कर रहे हैं- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:24 AM (IST) Posted by Tejeshwar
जिस प्रकार रेलवे के कर्मचारी आज जुटे हुए हैं, वे भी एक प्रकार से अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना वॉरियर्स ही हैं- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:23 AM (IST) Posted by Tejeshwar
हमारे रेलवे के साथ दिन-रात लगे हुए हैं। केंद्र हो, राज्य हो, स्थानीय स्वराज की संस्थाएं हो- हर कोई दिन-रात मेहनत कर रहे हैं- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:23 AM (IST) Posted by Tejeshwar
जो दृश्य आज हम देख रहे हैं, इससे देश को अतीत में जो कुछ हुआ, उसके अवलोकन और भविष्य के लिए सीखने का अवसर भी मिला है। आज हमारे श्रमिकों की पीड़ा में, देश के पूर्वीं हिस्से की पीड़ा को देख सकते हैं। उस पूर्वी हिस्से का विकास बहुत आवश्यक है- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:20 AM (IST) Posted by Tejeshwar
कोरोना के खिलाफ लड़ाई का रास्ता लंबा है। एक ऐसी आपदा जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज ही नहीं है, जिसका पहले का अनुभव ही नहींं है, तो ऐसे में नई-नई चुनौतियां और उसके कारण परेशानियां हम अनुभव कर रहे हैं: 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- May 31, 2020 11:19 AM (IST) Posted by Tejeshwar
किसी भी परिस्थिति को बदलने के लिए इच्छाशक्ति के साथ ही बहुत कुछ इनोवेशन पर भी निर्भर करता है। हजारों साल की मानव जाति की यात्रा लगातार इनोवेशन से ही इतने आधुनिक दौर में पहुंची है- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:18 AM (IST) Posted by Tejeshwar
मैं सोशल मीडिया में कई तस्वीरें देख रहा था। कई दुकानदारों ने दो गज की दूरी के लिए, दुकान में बड़े pipeline लगा लिए हैं, जिसमें, एक छोर से वो ऊपर से सामान डालते हैं, और दूसरी छोर से ग्राहक अपना सामान ले लेते हैं- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:15 AM (IST) Posted by Tejeshwar
देश के सभी इलाकों से महिला Self Help Group के परिश्रम की भी अनगिनत कहानियां इन दिनों हमारे सामने आ रही हैं। गांवों, कस्बों में, हमारी बहनें-बेटियां, हर दिन मास्क बना रही हैं। तमाम सामाजिक संस्थाएं भी इस काम में इनका सहयोग कर रही हैं- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:13 AM (IST) Posted by Tejeshwar
देशवासियों की संकल्पशक्ति के साथ एक और शक्ति इस लड़ाई में हमारी सबसे बड़ी ताकत है और वो है- देशवासियों की सेवाशक्ति- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:12 AM (IST) Posted by Tejeshwar
सेवा भाव से सभी लोगों की सेवा में लगे लोगों का मैं आदर करता हूं। लड़ाई बड़ी मजबूती से लड़ी जा रही है- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:12 AM (IST) Posted by Tejeshwar
महिला सहायता समूहों की माताएं बहने हर दिन हजारों की संख्या में मास्क बना रही हैं- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:12 AM (IST) Posted by Tejeshwar
पठानकोट से दिव्यांग भयराजू ने दूसरों की मदद से जोड़ी गई छोटी सी पूंजी से 3000 से ज्यादा मास्क बांटे, 100 परिवालों के लिए खाना जुटाया- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:10 AM (IST) Posted by Tejeshwar
अगरतला में ठेला चलाकर जीवन चलाने वाले गौतम दास अपनी कमाई से रोज दाल चावल खरीदकर लोगों को खाना खिला रहे हैं- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:10 AM (IST) Posted by Tejeshwar
हमारे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ सफाई कर्मी पुलिस कर्मी मीडिया के साथी ये सब जो सेवा कर रहे हैं उसकी चर्चा कई बार की है। सेवा में अपना सबकुछ समर्पित करने वालों की संख्या अनगिनत है- पीएम मोदी
- May 31, 2020 11:09 AM (IST) Posted by Tejeshwar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना के दूसरों की सेवा में लगे व्यक्ति में कभी तनाव नहीं दिखता।
- May 31, 2020 11:08 AM (IST) Posted by Tejeshwar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बड़ी मजबूती से लड़ी जा रही है।