नई दिल्ली। देश के कई शहरों में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का वह वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने के लिए नरम रवैया अपनाए जाने के लिए उस समय के उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से मांग की थी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का यह वीडियो लगभग 16 साल पहले का है जब वे राज्यसभा के सदस्य होते थे और उस समय केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार थी।
पूर्व प्रधानमंत्रई मनमोहन सिंह का यह वीडियो 16 साल पहले यानि 18 दिसंबर 2013 का है, वीडियो में मनमोहन सिंह राज्यसभा चेयर को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, ''देश के बंटवारे के बाद, बांग्लादेश जैसे देशों में अल्पसंख्यकों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है, और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि अगर इस देशों के अल्पसंख्यकों के सामने भारत में शरण लेने की परिस्थिती आती है तो ऐसे अभाग्य लोगों को भारत की नागरिकता देने के लिए हमारा व्यव्हार नरम होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि माननीय उप प्रधानमंत्री इसे ध्यान में रखेंगे।''
वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब अपनी बात रखते हैं तो उसके बाद चेयर पर बैठीं सांसद नजमा हेपतुल्ला उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से कहती हैं कि पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थियों के बारे में भी यह बात होनी चाहिए।
भारत सरकार जो नागरिकता कानून लेकर आई है उसमें सरकार ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भारत में नागरिकता देने की बात कही गई है। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जब 2003 में राज्यसभा में यह मांग रखी थी तो उस समय वे कांग्रेस पार्टी के ही सांसद हुआ करते थे।
Latest India News