A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोयला घोटाला : मनमोहन सम्मन के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे

कोयला घोटाला : मनमोहन सम्मन के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में निचली अदालत से उन्हें जारी हुए सम्मन को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी। मनमोहन को निचली अदालत से यह सम्मन उद्योगपति

- India TV Hindi

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में निचली अदालत से उन्हें जारी हुए सम्मन को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी। मनमोहन को निचली अदालत से यह सम्मन उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी हिंडाल्को को हुए कोयला ब्लॉक आवंटन के संबंध में जारी हुआ है।

गौरतलब है कि निचली अदालत ने 11 मार्च को मनमोहन सिंह, कुमार मंगलम और पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव पी.सी.पारेख सहित छह लोगों को सम्मन जारी किया था।

मनमोहन की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की संभावना है।

Latest India News