इंदौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए कथित गैंगरेप मामले में पुलिस का कहना है कि विशेष जांच टीम गठित की गई है। वहीं दूसरी ओर, बच्ची के पिता का कहना है कि उन्हें मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हम बस चाहते हैं कि आरोपियों को फांसी की सजा हो। बीते शनिवार बच्ची के पिता ने मीडिया को बताते हुए कहा कि, शिवराज सिंह चौहान ने उनके अकाउंट में 5 लाख रूपए ट्रांसफर किए थे। (ट्विटर पर एक बार फिर ट्रोल हुई विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज, मुस्लिम तुष्टिकरण का लगा आरोप )
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक स्कूली बच्ची के साथ रेप के दौरान हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। रेप के दौरान इस 7 वर्षीय स्कूली बच्ची के साथ हुई वहशत के खुलासे के बाद लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मामले में गिरफ्तार 20 वर्षीय युवक इरफान उर्फ भय्यू को फांसी दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। वहीं, शहर के मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
MYH में बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर भी उसके साथ हुई दरिंदगी के निशान देखकर दहल गए। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले शख्स ने उसके सिर, चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया था। मंदसौर के मुख्य पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि 'हम इस मामले की सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ जांच कर रहे हैं। एसआईटी भी गठित कर दी गई है। इस मामले का दूसरा आरोपी भी पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। हम उन्हें सजा दिलाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, जिसके वे लायक हैं।'
Latest India News